Mahua maji biography template

  • mahua maji biography template
  • Mahua maji biography template pdf...

    Mahua maji biography template free

    कौन हैं JMM की राज्यसभा उम्मीदवार महुआ माजी? जिनके लिए हेमंत सोरेन ने दांव पर लगा दिया कांग्रेस से गठबंधन

    रांची:झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने पार्टी की वरिष्ठ नेत्री महुआ माजी (Mahua Maji) को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बना दिया है। 10 दिसंबर को जन्मी महुआ माजी युवा काल से ही लेखन और साहित्य से जुड़ी रहीं। झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रहने के बाद वह सक्रिय राजनीति में आयीं और वर्ष के विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री सीपी सिंह को कड़ी टक्कर देकर उन्होंने सभी को चौंकाया था। महुआ माजी को लेकर कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने साफ कह दिया कि महुआ माजी जेएमएम की प्रत्याशी है, गठबंधन की नहीं। आइए जानते हैं कौन है महुआ माजी जिनके लिए हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कांग्रेस गठबंधन तक की फ्रिक नहीं की है।


    महुआ माजी की मुख्य कृतियों में ‘मैं बोरिशाइल्ला’ नामक उपन्यास काफी चर्चित रहा था। इसके अलावा उन्होंने मोइनी की मौत, झारखंडी बाबा, उफ!

    ये नशा कालिदास!, मुक्तियोद्धा, ताश का घर, रोल मॉडेल, ड्राफ्ट, सपने कभी नहीं मरते, जंगल, जमीन और सितारे